आपराधिक व नशा तस्करी के मामलों में नूरपुर पुलिस बेहद संवेदनशील : अजय महाजन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल पुलिस विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी न केवल आपराधिक गतिविधियों बल्कि नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी व अन्य प्रकार के मामलों को सख्ती से रोकने के लिए बेह्तरीन सेवाएं प्रदान कर रही है। इस दौरान अनेक पुलिस कर्मियों ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा से कार्य करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान भी दिया है। पुलिस शहीदी दिवस पर सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट नूरपुर इनकी सेवाओं को नमन और वन्दन करता है।

य़ह उद्गार नूरपुर के पूर्व विधायक एवं सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक अजय महाजन ने पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर थाना नूरपुर में सेवारत अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान करते हुए महाजन ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र सीमावर्ती राज्य से जुड़ा होने के कारण आपराधिक और नशा तस्करी के मामलों में बेहद सम्वेदनशील रहा है लेकिन प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों और पुलिस की बेहतर कार्यशैली के चलते सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

पुलिस की कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं के कारण ही प्रदेश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है

जिससे ऐसी गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगा है। जिसके लिए जिला पुलिस नूरपुर के एसपी एवं उनकी समस्त टीम बधाई की पात्र है और आशा है कि पुलिस ऐसे कृत्यों को पूर्णतः रोकने में सफ़ल रहेगी। उन्होंने सेवा के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि इनकी कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं के कारण ही प्रदेश के जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है।

यह भी पढ़ेंः गगल एयरपोर्ट पर डॉ राजेश शर्मा ने किया राजीव शुक्ला का जोरदार स्वागत

इस अवसर पर सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट नूरपुर के सौजन्य से शहीदों को याद किया गया तथा पुलिस चौकी कंडवाल, यातायात पुलिस कक्ष ज़सूर और थाना नूरपुर में सेवारत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया तथा उन्हें दोपहर का भोज भी वितरित किया गया।

इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन और ट्रस्ट के अध्यक्ष अंबर महाजन ने पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न, एसडीएम गुरसिमर सिंह, डीएसपी विशाल वर्मा, थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान को भीस्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें