फोरलेन प्रभावितों को रणवीर निक्का के समर्थन से गरमाई नूरपुर की राजनीति

विनय महाजन। नूरपुर
नुरपुर जिला भाजपा महासचिव रणवीर सिंह निक्का द्वारा आज फोरलेन प्रभावितों को अपना समर्थन देने के बाद नूरपुर की राजनीति में धीरे-धीरे उवाल आना आरंभ हो गया है। उनकी इस घोषणा से जनाधार से जुड़े नेताओं को अपने भविष्य की तरफ सोचना होगा भाजपा के एक वर्ग ने इसे आज राजनीति का रूप देकर नूरपुर में भाजपा के एक वर्ग को पार्टी में रहकर चुनौती दे डाली है। पठानिया इस विषय को पहले से गैर राजनीति की बात प्रभावितों से बार-बार कहते रहे हैं। इसको राजनीति मुद्दा न बनाया जाए, लेकिन अब प्रभावितों को पठानिया की बात पर विश्वास नहीं रहा, लेकिन नूरपुर में संगठन मंत्री निक्का डॉ. राजीव भारद्वाज के काफी नजदीकी हंै।

प्रभावितों का कहना है कि सरकार में सत्ता में आसानी डॉ. राजीव भारद्वाज ने भी इनके हित में कोई पैरवी नहीं की तब जाकर इन्होंने विपक्ष का सहारा लिया है। उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर इस विषय मे बगावत के प्रश्न चिह्न खड़े कर दिए हैं कि इस काम में जितना विलंब होगा भाजपा को उतना नुकसान उठाना पड़ेगा। उधर, निक्का ने एनएचआई विभाग पर इसका नजला डाला हैं। ऐसे प्रोजेक्ट का लाभ विभाग को होगा, लेकिन प्रभावितों के अरमानों का गला घुट जाएगा क्षेत्र के लोग फोरलेन चाहते नहीं है। निक्का की इस गुहार से क्षेत्र में भाजपा के भीतर राजनीति की चिंगारी भावी चुनाव को लेकर अब आरंभ हो गई है। देखना है कि निक्का के नूरपुर की राजनीति में आने से नुकसान नूरपुर में जनाधार से जुड़े किस नेता को होगा, ऐसी चर्चाएं क्षेत्र में चर्चित हैं। आखिर सरकार 2013 एकट के मुताबिक प्रभावितों को एक ही अवार्ड के एक ही रेट देने में किस कारण अड़ी है।