नूरपुरः चोरी का उदघोषित अपराधी पठानकोट में चढ़ा पुलिस के हत्थे, पांच सालों से था फरार

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर जिला कांगडा की पीओ सैल टीम ने एक उदघोषित अपराधी सूखविन्दर पुत्र सरदार ईशर सिंह 43 साल निवासी पठानकोट प्रान्त पजाब को पठानकोट से गिरफ्तार करने के बाद नूरपुर की अदालत में पेश किया। इस अवसर टीम के प्रभारी उपसम मुख्य पी आरक्षी ने बताया कि उदघोषित अपराधी सुखविंद्र निवासी पठानकोट के खिलाफ एक मुकदमा चोरी का 2010 में दर्ज हुआ था जिसकी एफआईआर नम्बर-56 साल 2010 है।

लेकिन 2015 इसको अदालत ने उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया जो अदालत में पेश नहीं हो रहा था। जिसको आज पीओ सैल की टीम ने पठानकोट से पुन गिरफ्तार कर के नुरपुर की अदालत अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कनिका चावला की अदालत में पेश किया। अदालत ने सुखविंद्र को पांच दिन के ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा। उल्लेखनीय है कि चोरी का यह मामला नुरपुर थाने में दर्ज हुआ था। यह जानकारी नुरपुर डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने देते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करके पी ओ सैल की टीम ने बुदिमता का परिचय दिया।