चार वर्षों से नहीं भरा शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद

उज्जवल हिमाचल। शिमाला
बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों से बीते 4 वर्षों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यह बात प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने कही उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षकों के हजारों की संख्या में पद खाली चल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 7 अक्टूबर 2018 को शारीरिक शिक्षकों के 2000 पदों को भरने की बात कही थी लेकिन 4 वर्षों होने को हैं पर सरकार ने इन पदों को भरने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठा रही है।

संदीप घई ने कहा कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की आयु 45 पार हो रही है, और कईयों की हो चुकी है हम बीते 4 वर्षों से कई बार सरकार के मंत्रियों मुख्यमंत्री से कई बार मिले और कई बार उनको विज्ञापन सौंपे मगर सरकार ने अभी तक हमारी एक भी बात पर गौर नहीं की संदीप घई ने कहा कि अगर ऐसा ही करना था तो सरकार ने शारीरिक शिक्षकों की डिग्री क्यों करवाई घई कहां की सरकार जल्द से जल्द हिo प्रo में वेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के हजारों पदों को कमीशन बैच वाइज और बैकलॉग के माध्यम से जल्द से जल्द भरें उन्होंने कहा कि यह पहली बार देखा गया कि कोई सरकार बनने के बाद अभी तक शारीरिक शिक्षक कैटेगरी का एक भी पद नहीं भरा गया है।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश के बेरोजगारों और प्रदेश की जनता का बीजेपी पार्टी से यह विश्वास उठ जाएगा अता मैं माननीय मुख्यमंत्री से एक बार फिर से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि जो उन्होंने 7 अक्टूबर 2018 को शारीरिक शिक्षकों के 2000 पदों को भरने की घोषणा की थी उनको भरने के लिए वह खुद एक्शन ले बेरोजगार शारीरिक शिक्षक आजीवन आपका आभारी रहेगा।