कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन : शादियों में अब 50 लोग, बसों में भी 50% सवारियां, दूसरे राज्यों से आने वालों को थोडी राहत

उज्जवल हिमाचल । कांगडा

हिमाचल में बीते 24 घंटो के दौरान 1700 मामले  और 13 लोगों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने फिर से बंदिशें लगा दी हैं।  कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने लगाई नई बंदिशें लगा दी हैं।  शादियों व अन्य सामाजिक धार्मिक समारोहों में अब मात्र 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।  इसके साथ सरकारी दफ्तरों में 50 % कैपेसिटी के साथ काम करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, फाइव डे वीक भी लागू करने की तैयारी है।

सरकारी कार्यालयों में 5 डे वीक होगा, शनिवार व रविवार को छुट्टी रहेगी। बाक़ी दिनों में भी 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ दफ्तरों में कामकाज होगा। साथ ही  बसों में भी 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ ही सवारियों को बिठाना होगा।  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि नवरात्रों के बाद मंदिर आम जनता के लिए बंद कर दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के सभी बाजार रविवार के दिन बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह सख्त निर्देश दिए गए हैं।

सीएम ने कहा कि 22 अप्रैल से मंदिरों को केवल पूजा के लिए ही खोला जाएगा। मुखयमंत्री ने आगामी 22 अप्रैल को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कॅरोना पर अन्य महत्वपूर्ण फैसले लेने के भी संकेत दिए है। बसे में भी 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ चलेंगी। बाहर से आने वाले लोगों पर भी बंदिशे लगाने के संकेत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दिए है।

वहीं, सीएम ने कहा कि प्रदेश में बाहर से जो लोग आते हैं उन्हें कोरोना रिपोर्ट साथ लानी होगी। अगर वह कोरोना रिपोर्ट नहीं लाते हैं तो उन्हें सेल्फ क्वारेंटाइन होना पडेगा। वहीं, हिमाचल से दूसरे राज्यों में बसों का संचालन जारी रहेगा।