अब लोगों को सड़क पर भी मिलेगी कोरोना टेस्ट की सुविधा : उपायुक्त

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड-19 में कोविड नियमों की पालना बहुत जरूरी है। साथ ही साथ कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने की भी बहुत जरूरत है। पहली जुलाई से धार्मिक स्थल भी खुल गए हैं और अंतराज्यीय रूटों पर बसें शुरू की गई हैं। ऐसे में पर्यटन कारोबार भी बढ़ा है और पर्यटकों ने यहां का रुख किया है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो अपना कोविड टेस्ट करवाना चाहते हैं, लेकिन अस्पताल नहीं आना चाहते, तो ऐसे लोगों को सड़क पर ही कोरोना टेस्ट की सुविधा दी गई है।

धर्मशाला में शहीद स्‍मारक के पास ड्राइव इन कोरोना टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने यह बात कही। उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा़. गुरदर्शन गुप्ता के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग इस इनिसिएटिव के माध्यम से ली जा सकेगी। उन्होंने कहा शहीद स्मारक धर्मशाला के पास खुले इस कोविड टेस्टिंग सेंटर में जिसने भी अपना टेस्ट करवाना है वह सुबह नौ से एक बजे तक करवा सकता है।

गाड़ी के भीतर भी यह टेस्ट हो सकता है और सेंटर में कुर्सी पर बैठकर भी टेस्ट हो सकता है, जो लोग अस्पताल नहीं आ पा रहे हैं व जो लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे हैं, वह यहां पर आकर टेस्ट करवा सकते हैं। पॉजिटिव आने पर कोविड प्रोटोकॉल फालो करके अपना उपचार करवा सकते हैं। उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने के लिए और बेहतर सेवाओं के लिए प्रेरित किया।