बिजली कर्मचारियों को वेतन ना मिलने का अब कांगड़ा में भी दिखा असर…! किया धरना प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

बिजली बोर्ड के कर्मचारी व पेंशनर्ज इन दिनों बड़े कठिन दौर से गुजर रहे हैं औऱ आज बोर्ड़ में पेंशन व वेतन न मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंतनीय है। इस संदर्भ में कुमार हाउस में बिजली कर्मचारियों व अभियन्ताओं के जॉइंट फ्रंट की बैठक ई. लोकेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।

जिसमें तमाम परिस्थितियों पर चर्चा के बाद बोर्ड़ में वेतन व पेंशन की तत्काल अदायगी के अतिरिक्त बिजली बोर्ड़ में एक स्थाई प्रबंध निदेशक लगाया जाना, बिजली बोर्ड में तुरंत पुरानी पेंशन लागू की जाए और प्रदेश सरकार से इन मांगों पर तत्काल अम्ल करने की मांग की गई। ज्वाइंट फ्रंट के इस फैसले पर इन मांगों को लेकर आज वेतन/पेंशन न मिलने पर भोजनावकाश के दौरान कर्मचारी, अभियंता व पेंशनर्ज बोर्ड़ के खोली पावर हाउस स्थानीय अभिंयता, द्रिणी (शाहपुर) ने इन मांगो को लेकर गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें