अब पहली बार मंडी में भी उपलब्ध होगी वेंटिलेटर और एयर एंबुलेंस

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अब जिला मंडी के मरीजों को वेंटिलेटर, आईसीयू युक्त और एयर एंबुलेंस के अभाव से नहीं झूझना पड़ेगा। इसको लेकर केयर फार यू हेल्थ केयर के चेयरमेन डॉ. आदर्श भार्गव द्वारा जून महीने के पहले से मंडी में एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। वहीं केयर फार यू हेल्थ केयर द्वारा अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज को गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी।

साथ ही आपदा के समय भी एम्बुलेंस मुफ्त ही मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी। जानकारी देते हुए केयर फार यू हेल्थ केयर के चैयरमेन डॉ. आदर्श भार्गव ने कहा कि केयर फार यू जून महीने के पहले सप्ताह में मंडी में एम्बुलेंस सेवा शुरू करने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, डी फेविलेटर सहित क्रिटिकल केयर अल्टरमोडन मेडिकल केयर, 24 घंटे ऑक्सीजन क्रिटिकल केयर के उपकरण, कार्डिक मॉनिटर, जीपीएस ट्रेकिंग और अनुभवी मेडिकल ओर पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि मंडी और कुल्लू जिला में मरीजों को एमरजेंसी में रेफर करने और कई बार ले जाने में दिक्कत आती है। पहाड़ी भौगोलिक स्थिति के चलते केयर फार यू एम्बुलेंस सेवा काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि लोग इस सेवा का लाभ लेने के लिए 89889-10101 और 89889-50505 पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ आदर्श ने कहा कि मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए किफायती दामों पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी।

बीपीएल और एक्स सर्विसमेन को विशेष छूट
डॉ. भार्गव में कहा कि एम्बुलेंस की सेवा एमरजेंसी में लेने वाले इसीएच और एक्स सर्विसमेन को विशेष छूट दी जाती है। साथ ही बीपीएल परिवार से संबंधित मरीज को प्रशासन द्वारा लिखकर देने के उपरांत उनको भी विशेष छूट दी जाएगी।