पढ़े! अब किनको मिलेंगे फ्री में चावल व काले चन्ने

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

कोविड-19 महामारी के दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्बारा पहले प्रदेश के पात्र ब अपात्र गरीबों को फ्री में चावल व दाल वितरित की थी, तो अब प्रवासियों को भी फ्री में चावल व काले चन्ने देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक फतेहपुर सुरेंद्र राठौर ने बताया सरकार के निर्देशों पर अब विभाग की तरफ से प्रति प्रवासी 5 किलोग्राम चावल व प्रति प्रवासी परिवार एक किलो काले चन्ने फ्री में दिए जाएंगे।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

बताया इसके लिए प्रवासी तुरंत स्थानीय पंचायत सचिव के साथ मिल कर फार्म भरते हुए फ्री मिलने वाले राशन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। बताया वाेे खुद 22 मई को सभी पंचायत सचिबो को फार्म उपलब्ध करवा देंगे। उन्होंने प्रवासियों से भी निवेदन किया है कि वाे अपने घरों को जाने की योजना न बनाए। बताया प्रवासियों को मई व जून माह के लिए प्रति व्यक्ति 5-5 किलोग्राम चावल व प्रति परिवार एक किलो ग्राम काले चन्ने दिए जा रहे हैं।