भगवान भरोसे जोगिंदरनगर, नप उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

लक्की शर्मा। जोगिंदरनगर

जिला मंडी के जिलाधीश के तबादले की जब से बात चली है, तब से जिला मंडी में हर दिन कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या के प्रति जिला प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा। ऐसे हालात में मंडी जिले की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। यह आरोप नगर परिषद जोगिंदर नगर के उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी वाली बात यह है कि जिला में कोरोना संक्रमितों की सूची आशा वर्करों व स्थानीय ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों को उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।

जोगिन्दरनगर उपमंडल में भी इस प्रकार की भयावह स्थिति है। सिविल अस्पताल में जहां कोरोना के टीकाकरण की दवाई समाप्त है। वहीं पिछले एक सप्ताह में तीन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु होने पर प्रशासन के द्वारा उनके परिजनों की कोई आवश्यक मदद नहीं की गई। इतना ही नहीं इन तीनों ही कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किसी भी अधिकारी ने मौजूद रहना सही नहीं समझा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने के लेकर कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई है।