देहरी कॉलेज में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के साथ मनाया गया एनएसएस दिवस

अरुण पठानिया। देहरी

 

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बजीर राम सिंह पठानिया राजकीय महाविद्यालय देहरी में अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक सप्ताह का यह कार्यक्रम टूर एंड ट्रैवलर विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज कैम्पस में लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया। वहीं इसके साथ ही कॉलेज में एनएसएस दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय सिंह पठानिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में एनएसएस के पुराने और नए स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया तथा स्वयं सेवकों को एनएसएस के बारे में अवगत करवाया गया।

पठानिया ने बताया कि इस समय एनएसएस के 32 लाख स्वयं सेवक जुड़े हुए है। वहीं इस मौके पर डॉ प्रो अश्वनी अवस्थी, डॉ प्रो राकेश कुमार, प्रो अनील कुमार,प्रो बनीत कमल,प्रो राकेश गर्ग, प्रो नेहा मिश्रा, प्रो भवनिका, प्रो रीमा सहित एनएसएस स्वयं सेवकों अंकिता गुलेरिया, रिया शर्मा, अनिशा, सिमरन, सिया, आस्था, अलका, सुनेहा राणा आदि ने भाग लिया।