राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ में मनाया एनएसएस दिवस

कार्तिक। बैजनाथ
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ के प्रांगण में कोविड-19 के तहत सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वीरवार को प्रधानाचार्या कुमारी रविंद्र तथा एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह के नेतृत्व में सेनेटाइजेशन, मास्क तथा सामाजिक दूरी को अपनाते हुए एनएसएस दिवस मनाया। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई की तथा लॉकडाउन में लगाए देवदार के पौधों तथा फूलों की क्यारियों में मॉनसून सीजन में उगे घास की सफाई की तथा एनएसएस वाटिका को संवारा। एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों को इसके मोटो नॉट मी बट यू यानी स्वयं से पहले आप के बारे चर्चा की। ठाकुर अमर सिंह ने कहा की एनएसएस की गतिविधियों में भाग लेने वाले स्वयंसेवक समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में काम करते हैं। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह स्थापना उद्देश्य इसके इतिहास तथा कार्यप्रणाली के बारे में बताया।