NSS ने किया औषधीय पौधों का पौधरोपण

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिश पर वन विभाग व नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा उपलब्ध औषधीय पौधों को महाविद्यालय परिसर और महाविद्यालय कन्या छात्रावास के सामने रोपित किया गया। पौधारोपण एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा, राजमल राणा और बलवन्त सोनी के नेतृत्व में किया गया। इस पौधारोपण का उद्देश्य सुंदरनगर शहर में वायु प्रदूषण को दूर करना था।

यह कार्यक्रम सितंबर माह में शुरू किया। इस अवसर पर डॉ. कविता शर्मा ने बताया कि आज किए गए पौधे रोपण में हमने 20 औषधीय गुणों वाले पोधो को रोपा गया तथा इन पौधे की सुरक्षा और रख रखाव की जिम्मेदारी एनएसएस यूनिट द्वारा किया जाएगा। एनएसएस का उद्देश्य समाज सेवा करना भी हैं और इस कार्य को हम लगातार करते आ रहे हैं और भविष्य में भी हमारी यूनिट द्वारा ऐसे कार्य किए जाएंगे।

इस पौधारोपण में एनएसएस यूनिट अध्यक्ष सिद्धांत ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ रखने और वायु प्रदूषण को दूर करने के उद्देश्य से हमें समय समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए तथा अपने शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हमारी है, इसको हमे समझना होगा।