NSS यूनिट एमएलएसएम कॉलेज ने रोपड़ी में किया पौधारोपण

उमेश भारद्वाज। मंडी

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर द्वारा शुक्रवार को वन विभाग के साथ रोपड़ी में पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा के दिशानिर्देशानुसार किया गया। डॉ. कविता शर्मा ने बताया कि वन महोत्सव के अवसर पर यूनिट द्वारा पौधारोपण किया गया। यूनिट के 55 स्वयंसेवियों ने 250 पौधारोपण किया। इसमे में दाडु,दरेग,शीशम आदि के पौधारोपण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीपी कौशल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमेशा से ही सामाजिक कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : एसडीएम इलेवन व पंचायती राज इलेवन में एसडीएम इलेवन विजयी

एनएसएस युवाओ के को पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्य करने का मौका देती है। कोरोना महामारी के समय यूनिट के द्वारा किए कार्यो के लिए यूनिट के सभी स्वयसेवी और कार्यक्रम अधिकारी को शुभकामनाएं दीं। इस पौधारोपण में कार्यक्रम अधिकारी राजमल राणा, बलवंत सोनी,वन रक्षक विशाल कौंडल,यूनिट अध्यक्ष सिद्धान्त,आंचल,पूजा,भानू,भारती,अंकुश,मनीषा सपना सहित अन्य स्वयसेवी उपस्थित रहे।