एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोलिड-19 कार्यकाल दौरान बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा मास्क बनाना सामाजिक व पारस्परिक दूरी बना कर रखना व कोरोना वायरस से बचाव के उपाय अपनाना आदि प्रमुख रूप से रहे।

हिमाचल प्रदेश एनएसएस अधिकारी डॉक्टर एचएल शर्मा तथा एनएसएस समन्वयक डॉ बीआर ठाकुर द्वारा एक नया अभियान चलाया गया। जिसमें शीर्षक “हमारा गांव आत्मनिर्भर गांव अभियान में कॉलेज के स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व लोगों को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। एनएसएस स्वयंसेवियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी तथा इस अभियान के वीडियो
शेयर किए। महाविद्यालय देहरी के एनएसएस प्रभारी प्रो. अनिल तथा प्रो. नेहा मिश्रा द्वारा इसकी जानकारी दी गई।