पीएम मोदी के ‘एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड’ के सपने की वचनबद्धता की ओर अग्रसर एनटीपीसी

उमेश भारद्वाज। मंडी

पीएम नरेंद्र मोदी की सौर हरित ऊर्जा की पहल के तहत ‘एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड’ के सपने की वचनबद्धता को आगे बढ़ाते हुए एनटीपीसी द्वारा सोलर ऊर्जा से आगामी 10 वर्षों में 60 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा है। वहीं इस लक्ष्य को एनटीपीसी द्वारा जल्द ही पूरा करने को लेकर योजना शुरू कर दी गई है। यह जानकारी 800 मेगावाट क्षमता के एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो प्रोजेक्ट स्टेशन जमथल के महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर ने दी।

  • एनटीपीसी ने आगामी 10 वर्षों में सौर हरित ऊर्जा से 60 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का रखा लक्ष्य
  • कहा, कोविड से बिगड़ी अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे सुधार के साथ बढ़ी बिजली की मांग
  • एनटीपीसी द्वारा बीते साल 280 और कोलडैम ने 3.2 बिलियन यूनिट बिजली का किया उत्पादन
  • बिजली उत्पादन को लेकर हाइड्रो जेनरेशन का है अपना एक महत्वपूर्ण स्थान

यह भी देखें : जीएसटी अधिकारियों की गुंडागर्दी व्यापारी को दफ्तर बुला कर दिया थर्ड डिग्री

नंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में अब कोयले से विद्युत उत्पादन को लेकर कम संयत्र लगने जा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा विद्युत उत्पादन सौर ऊर्जा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाते हुए एनटीपीसी द्वारा अगले 10 वर्षों में 60 हजार मैगावाट विद्युत उत्पादन सौर ऊर्जा से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण का देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर हुआ था और अब अर्थव्यवस्था में तेज गति से सुधार होने के साथ बिजली की मांग भी बढ़ी है। देश में बीते वर्ष से इस वर्ष 20 प्रतिशत बिजली की मांग में बढ़ोतरी हुई है,जो आने वाले समय में और अधिक बढ़ सकती है।

नंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते अक्तूबर माह में देश में बिजली संकट गहराने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन एनटीपीसी के सभी ऊर्जा संयंत्रों द्वारा अपनी पूरी उत्पादन क्षमता से कार्य कर देश में ब्लैकआउट की आशंका होने के बावजूद ऐसी स्थिति नहीं आने दी। नंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी की कुल क्षमता 68 हजार और एनटीपीसी की क्षमता 800 मैगावाट बिजली उत्पादन की है। पिछले वर्ष एनटीपीसी द्वारा 280 और एनटीपीसी कोलडैम ने 3.2 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन को लेकर हाइड्रो जेनरेशन का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है।