मीडिया जगत से जुड़े मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने की सहमति

एनयूजे का हमीरपुर में राज्य स्तरीय प्रेस दिवसव वार्षिक अधिवेशन समारोह

ज्योति स्याल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (संबद्ध एनयूजे इंडिया) ने हमीरपुर जिला मुख्यालय में राज्य स्तरीय प्रेस दिवस व वार्षिक अधिवेशन समारोह मनाया। इस अधिवेशन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने की जबकि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए। वार्षिक आम सभा में 10 जिलों के पत्रकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के हित से संबंधित कई अहम निर्णय लिए गए तथा मीडिया जगत से जुडे कई मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने की बात हुई। एनयूजे के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया तथा धरना दिया। अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त देवाश्वेता बनिक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सचिव सूचना एवं जनसपंर्क विभाग और निदेशक सूचना एवं जनसपंर्क विभाग को ज्ञापन सौंपा।

एनयूजे ने आग्रह किया कि आप एक जर्नलिस्ट वेलफेयर बोर्ड (पत्रकार कल्याण बोर्ड) का गठन करें, जो राज्य के सभी पत्रकारों के जीवन के उत्थान के लिए एक बड़ा वरदान हो और सारे मुद्दों पर चर्चा व जरुरतें उसमें निहित हो। कुछ प्रमुख मुददे जो इसके द्वारा हल किए जा सकते हैं वह इस प्रकार हैं। वर्तमान में निवास की सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा शिमला में कुछ राज्य स्तरीय विशिष्ट संपादकों व राज्य ब्यूूरो प्रमुखों को ही दी गई है। हमारे पंजीकृत संगठन के अनुसार निवासों के आवंटन में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। जो पत्रकार मीडिया हाउसों के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें बहुत कम अथवा न के बराकर वेतन मिल रहा है और मीडिया हाउसों के संपादकों से उनकी तुलना की जाती है और उन पत्रकारों को किसी से ज्यादा आवास की सुविधा की आवश्यकता होती है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जमीन या मकानों को कम कीमत पर या सब-डिविजन और जिला स्तर पर रियायती दरों पर मान्यता प्राप्त पत्र-पत्रकारों को अलॉट करें। हरियाणा-पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी पेंशन सुविधा लागू हो। हर उप मण्डल व जिला स्तर पर प्रेस क्लब के लिए भवन उपलब्ध हो। पत्रकारों के बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए सस्ती ऋण सुविधाएं। सस्ते घर ऋण और वाहन ऋण सुविधाएं। मान्यता प्राप्त या गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना। परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा गैर मान्यता प्राप्त दैनिक समाचार के पत्रकारों को मिले। पत्रकार सुरक्षा एक्ट बने। बढ़ती आबादी के बाद उपमंडल स्तर पर दो व जिला स्तर पर तीन पत्रकारों को मिले मान्यता। गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी रैस्ट हाऊस में ठहरने की सुविधा मिले। बढते डिजिटल मीडीया के कदमों के कारण उचित वैव पॉलिसी सरकार बनाए। उपमंडल स्तर पर फोटोग्राफरों को मान्यता का प्रावधान हो। प्रेस क्लबों में विद्युत कनेक्शन घरेलू दरों पर हो ना कि कामर्शियल दरों पर। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला व उपमंडल स्तरीय कमेटीयों का गठन किया गया, तथा कई वरिष्ठ पत्रकारों को अहम जिम्मेदारियां दी गई, यूनियन प्रदेशाध्यक्ष ने जिला हमीरपुर की कमान हिमाचल दस्तक समाचार पत्र के विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ रविंद्र चंदेल को सौंपी है जिसका जिला के सभी पत्रकारों ने समर्थन किया है।

हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट जिला हमीरपुर के अध्यक्ष पद संभालने के बाद विशेष संवाददाता रविंद्र चंदेल ने प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताते हुए उन्हें पूरी निष्ठां व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की बात कही तथा पत्रकारों के हितों के लिए हर लड़ाई मे यूनियन के साथ कदम कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया है ! इस मौके पर जिला हमीरपुर के सभी पत्रकारों ने अपने नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।