विनोद बने नूरपुर जनहित मित्र मंडल के प्रधान

भूषण शर्मा। नूरपुर

नूरपुर जनहित मित्र मंडल की एक बैठक में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भारी मात्रा में हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसहमति से यह फैसला लिया गया कि विनोद कुमार गौड़ा को नूरपुर जनहित मित्र मंडल का प्रधान नियुक्त किया जाता है। प्रधान विनोद कुमार गौड़ा ने यह आश्वासन दिया कि आने वाले नगर परिषद के चुनाव में नूरपुर जनहित मित्र मंडल पूरे जोर-शोर से हिस्सा लेगी और नूरपुर में वार्ड-4 को छोड़कर सभी वार्डों से जीत हासिल करेगी।