नूरपुरः विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, सिविल जज कनिका चावला ने बतौर मुख्यतिथि दी शिरकत

विनय महाजन। नुरपुर

नुरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत हटली जम्बाला में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शिरकत मुख्य अतिथि सिनियर सिविल जज कनिका चावला ने की। विधिक साक्षरता शिविर में कोविड-19 के नियमों का पूरा ख्याल रखा गया। शिविर में कनिका चावला दारा मुफ्त कानूनी सहायता के अन्तर्गत कानून की जानकारी दी गई। इस शिविर के आयोजन का मकसद केवल लोगों में कानून के बारे मे जागरूक करना तथा आज के समय में कोई भी व्यक्ति न्याय पाने बछित न हो। भारत सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन भारत के हर गांव में ऐसे शिविर लगाकार कानून की जानकारी हेतु किया जाता है।

चावला ने कोरोना की बीमारी से बचने के लिए सोशल दूरी व मास्क पहनने पर उपस्थित लोगों को जागरुक किया और कहा कि निकटतम कोविड सैटर में जाकर कोविड टेस्ट करवाए तथा वैक्सीनेशन अवश्य करवाऐ तथा लोगों को भी जागरूक करे तथा कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करे। सिद्धांत शर्मा व एन के धीमान एडवोकेट ने भी इस शिविर में उपस्थित सिनियर सिटीजन व महिलाओं को भी विभिन्न कानून की जानकारी दी।

मौके पर ज्यूडिशियल विभाग नुरपुर के कार्तिक शर्मा नायब नाजर व अन्य विभाग के मुलाजिम भी उपस्थित थे। पचायत प्रधान हटली जम्बाला ने ऐसे शिविर का पचायत में लगाए जाने पर मुख्य अतिथि कनिका चावला का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस शिविर से महिलाओं में जागरूकता आएगी।