नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…! पठानकोट से पकड़ा उद्घोषित अपराधी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत अव काफी प्रभावी कदम उठाए हैं। उद्घोषित अपराधी की पुलिस टीम ने आज फिर जिला पठानकोट पंजाब से एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी जिला पुलिस नुरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि इस उद्घोषित अपराधी का नाम गौरव उर्फ गौरी निवासी पठानकोट पंजाब है। इस उद्घोषित अपराधी गौरव उर्फ गौरी पर हिमाचल प्रदेश की इंदौरा थाने में 7.10.2013 को मुकदमा संख्या 194/13के अधीन मामला विभिन्न धारा 385.356.201 34आई पी सी एक्ट में पंजीकृत किया गया था।

अदालत में पेश न होने के कारण माननीय जे एम आईं सी इंदौरा की अदालत ने 1जुलाई2021को भगौड़ा घोषित कर दिया था।जिसे पुलिस की उद्घोषित टीम ने आज इस उद्घोषित अपराधी गौरव को इंदौरा की अदालत में पेश किया है जहां अदालत द्वारा इसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा। इस उद्घोषित अपराधी गौरव उर्फ गौरी पर इंदौरा पुलिस स्टेशन में एक और भी मामला 174ऐ आई पी सी के तहत पंजीकृत किया हुआ है।एस पी नूरपुर अशोक रत्न का कहना है कि अभी तक इस अभियान में उद्घोषित पुलिस टीम 9उदघोषित अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर सकी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें