Nurpur: पति को बोली मंदिर से आती हूं, फिर दो माह की बच्ची के साथ हो गई लापता

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस थाना नूरपुर में महिला व दो माह की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभी तक गुमशुदा का कुछ भी पता नहीं लग पाया। प्राप्त जानकारी अनुसार जसवीर सिंह पुत्र सरन दास निवासी बनाडा़ ने यह शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 नवंबर 2023 को वह अपनी पत्नी प्रवीन व दो माह की बेटी के साथ बस द्वारा नूरपुर आया था तथा सुबह तकरीबन 9:45 बजे न्याजपुर में पहुंचे। जहां पर पत्नी प्रवीन ने कहा कि मुझे वृजराज मन्दिर में माथा टेकने जाना है।अतः मुझे न्याजपुर में खड़ा होने को कहकर वह स्वयं बेटी को लेकर वृजराज स्वामी मन्दिर चली गई।

उसके बाद 10:30 बजे मुझे मैसेज किया कि आप ऊपर मन्दिर में आकर मुझे ले जाओ। लेकिन जब मैं मन्दिर में पहुंचा तो वहां पर न तो प्रवीन मिली और न ही मेरी दो माह की बेटी थी। फोन भी स्विच ऑफ आया। उन्होंने बताया की काफी तलाश के बाद अपने ससुराल व रिश्तेदारों के घर भी फोन किया लेकिन मेरी पत्नी परवीन का कोई भी पता अभी तक नहीं चल पा रहा है। थाना नूरपुर में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ेंः सेना भर्ती कार्यालय में रखा जाएगा मल्टी टास्क वर्कर

शिकायतकर्ता जसवीर सिंह ने गुहार लगाई है कि मेरी पत्नी व बेटी को जल्द से जल्द तलाश किया जाए। इस मामले में नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है तथा प्रवीन व उसकी बेटी की फोटो सभी पुलिस थानों में भेज दी है। उन्होंने कहा कि वृजराज स्वामी मंदिर में तैनात सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उसके फोन की लोकेशन को भी ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हरेक पहलू से जांच के लिए इस मामले में कमेटियां गठित की है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें