अब एमबीबीएस और नर्सिंग कालेज के प्रक्षिशु देंगे कोविड-19 सेंटर में सेवाएं

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बिगड़ रहे हालातों को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है इस फैसले के तहत अब प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस और बीएससी नर्सिंग कर रही प्रशिक्षुओं को रोटेशन के आधार पर संबंधित मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 ड्यूटी दी जाएगी इसको लेकर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इस नोटिफिकेशन के तहत प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए एमबीबीएस की चौथी और पांचवी वर्ष में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं प्रशिक्षुओं को रोटेशन के आधार पर कोविड-19 ड्यूटी देंगे।

वही सरकारी एवं प्राइवेट नर्सिंग संस्थानों में पड़ रही अंतिम वर्ष की नर्सिंग प्रशिक्षु भी कोविड-19 ड्यूटी रोटेशन के आधार पर देंगे। वही प्रदेश सरकार के द्वारा अपनी नोटिफिकेशन में संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को इस चीज की जल्द से जल्द सुनिश्चित करवाने के आदेश भी दिए गए हैं।