पोषण आहार अभियान पर कार्यक्रम का आयाेजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग धर्मशाला और ग्रामीण युवा संस्कृति एवं खेल संगठन के सौजन्य से पोषण अभियान कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम विकास खंड कांगड़ा के तहत पड़ने वाले गांव चौंदा में किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण युवा संस्कृति एवं खेल संगठन के अध्यक्ष कपिल डोगरा ने महिलाओं को पोषण पर विस्तार से जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि हमें अपने बच्चों को हमेशा ही संतुलित भोजन देना चाहिए, जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो। क्योंकि आजकल के दौर में हम बच्चों का पोषण सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण बच्चों को अनेक प्रकार की बीमारियां ग्रसित कर लेती हैं। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जिला युवा सेवा खेल विभाग से मीनाक्षी रंधावा भी मौजूद रहे।