ओबीसी महिलाओं को संसद व विधानसभा में टिकट दिया जाएः सुरेंद्र काकू

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू गांव अप्पर दुगियारी में पहुंचे ओबीसी महिला मंडलों ने श्री गणेश चतुर्थी की पूजा व आरती का आयोजन किया गया। भारी संख्या में ओबीसी महिलाओं ने हिस्सा लेकर गणेश पूजा में नमस्त किया। उन्होंने ओबीसी महिला मंडलों व श्री गणेश के चरणों में 5100 रुपए दिए।

पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी ओबीसी फाइनेंस कॉर्पोरेशन का चेयरमैन रहा हुं और अब वक्त आ गया है कि ओबीसी महिलाओं को भी संसद व विधानसभा में टिकट मिले व आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले। उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा को ओबीसी महिलाओं को टिकट मिले। वहीं कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी ने भी ओबीसी आरक्षण देने की बात पूरे भारत वर्ष में उठाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को संसद में व विधानसभा में पहुंचाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें