विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दें अधिकारी

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र उप मंडल के सभी विभागों के अधिकारियों की विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागों को सख्त हिदायत दी कि सभी विभाग निर्माण व विकास कार्यों में गुणवत्ता वह धन के सदुपयोग को सुनिश्चित करें। वहीं विधायक ने विभागों से उनके विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली साथ ही विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विभाग के अधिकारी विकास कार्यों को करते वक्त यह सुनिश्चित करें कि उनका लाभ किसी एक के बजाय अधिक संख्या में लोगों को हो। विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी विधायक व उपमंडल अधिकारी शशिपाल नेगी के समक्ष रखें विधायक अरुण कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभ गरीब व जरूरतमंद हर लाभार्थी तक इन योजनाओं को लाभ मिलना चाहिए। यह विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें।

विधायक अरुण कुमार ने विकास कार्यों की की समीक्षा

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुरेश वालिया ने बताया कि विभाग द्वारा 375 करोड रुपए के बजट के कार्य विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं। इसमें 240 करोड का काम चला हुआ है, जिसमें विभिन्न सडक़ें, पुल, स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टीएमसी के भवन भी हैं। साथ ही जल शक्ति विभाग के एक्सईएन राहुल दुबे ने बताया कि विभाग द्वारा 125 करोड़ रुपए की पेयजल योजनाओं के काम विधानसभा क्षेत्र में चले हुए हैं। साथ ही विद्युत विभाग के एक्सईएन वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नगरोटा में शहर की विद्युतीकरण को सुदृढ़ बनाने के लिए ट्रांसफार्मर व केबल का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है और लगभग 460 नए विद्युत पोल लगाकर के विद्युत को सुचारू करने के लिए जगह-जगह ट्रांसफार्मर भी बदले जा रहे हैं। इस मौके पर विधायक ने नगरोटा बगवां थाना के पुराने भवन के साथ नए भवन बनाने के लिए विभाग को उचित दिशा निर्देश दिए तथा इसका सर्वे कर बजट का एस्टीमेट देने को कहा।