मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखें लाेग : थाना प्रभारी

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

उपमंडल नगरोटा बगवां में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नगरोटा बगवां के थाना प्रभारी श्यामलाल ने प्रेस वार्ता कर लोगों को सख्त हिदायत दी कि वह मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखें।अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मास्क लगाएं, पर सही तरीके से मास्क लगाएं, जिससे पूरा मुंह ढका हुआ हो। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग विशेष ध्यान रखें उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ के क्षेत्र में जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाइजर का प्रयोग करें।

साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर थूकना सामाजिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखें साथ ही कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करें, अगर लोग नहीं सुधरे तो पुलिस को कानूनी विकल्पों का सहारा लेना पड़ेगा, जिसमें ₹5000 तक का चालान वह गिरफ्तारी भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मास्को पुलिस के डर से ना लगाएं अपने आप व अपने आसपास के लोगों को बचाने के लिए मास्क लगाएं।

वहीं, थाना प्रभारी श्याम लाल ने कहा कि पुलिस की विभिन्न टीमें उप मंडल में होने वाली शादी समारोह अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में औचक निरीक्षण का विशेष अभियान चलाएगी। वहीं, शहर के साथ और ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष पुलिस दल सोशल डिस्टेंसिंग, सही तरीके से लगे मास्क का जायजा लेगी। पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कि लोग स्वेच्छा से इन दिशा-निर्देशों का पालन करें। पुलिस को मजबूर ना करें कि वह कानूनी विकल्पों का सहारा ले।