बिजली चोरी करने पर लगाया एक लाख रुपए जुर्माना

उज्जवल हिमाचल। अंब 
विद्युत विभाग द्वारा उपमंडल अब के तहत विद्युत विभाग की टीम ने ताजा मामले में मंगलवार शाम लोअर भंजाल से सटी एक पंचायत में एक निर्माणाधीन घर में दबिश देकर बिजली चोरी का मामला रंगेहाथ पकड़ा है। विभागीय टीम ने बिजली चोरी करने के आरोप में मकान मालिक पर 103480 रुपए जुर्माना लगाया है।

बताया जा रहा है आरोपित मकान मालिक एक जनप्रतिनिधि है और उसका बेटा क्षेत्र के ही एक अस्पताल में डॉक्टर कार्यरत हंै। मंगलवार शाम को जेई धर्मपाल ने अपनी टीम फोरमेन गुरमुख, लक्की, विवेक, महावीर व जसवीर सिंह के साथ गुप्त सूचना के आधार पर उक्त निर्माणाधीन घर में दबिश दी। उन्हें पता चला कि आरोपित मकान मालिक अपनी पशुशाला में लगे बिजली के मीटर के साथ डायरेक्ट कुंडी लगाकर चोरी की बिजली से घर का निर्माण करवा रहा था। विभागीय टीम ने इस संबंध में घर के मालिक से पूछताछ की, लेकिन वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

विभागीय टीम ने जांच में यह भी पाया गया कि बिजली चोरी करने का काम करीब दो वर्ष से चल रहा था। इस पर विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के आरोप में आरोप में 103480 रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही इस संबंध में रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारीयों को भेज दी है। विद्युत विभाग अंब के जेई धर्मपाल सिंह ने बताया बिजली चोरी करने के आरोप में एक मकान को 103480 रुपये जुर्माना किया गया है। इसके अलावा विभागीय टीम ने चोरी में इस्तेमाल की जा रही करीब 80 मीटर पीबीसी वायर को भी जब्त किया है।