भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए डेढ़ दर्जन लोग

एसके शर्मा। हमीरपुर

सोमवार को जारी प्रैस विज्ञप्ति में सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने बताया कि रविवार देर शाम सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत दरोगणपति कोट के गांव मूहीं में जनता की समस्याएं सुनीं व अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस दौरान अधिवक्ता नरेश जसवाल की अगुवाई में डेढ़ दर्जन लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों व विचारधारा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, जिनको पटका पहनाकर विधायक राजेंद्र राणा ने उनका पार्टी में स्वागत किया। वहीं, अधिवक्ता नरेश जसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का रिवाज बन गया है।

वह पिछले 40 वर्षाें से भाजपा के सच्चे सिपाही बनकर पार्टी के लिए दिन-रात काम करते रहे, लेकिन बदले में उपेक्षा, अनदेखी और अपमान के घूंट ही पीने को ही मिले। पार्टी में यूज एंड थ्रो की नीति से अपना उल्लू सीधा करने का चलन है। मंचों पर भी सच्चे व ईमानदार कार्यकर्ताओं को अपमानित कर चापलूसों व चाटुकारों को अधिमान दिया जाता है। उसके बुरे नतीजे सरकार को भुगतने होंगे, क्योंकि जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा व इस सरकार के प्रति घोर निराशा है तथा भाजपा में लोग घुटन की जिंदगी जी रहे हैं, जिनके सब्र का बांध टूट रहा है।

कांग्रेस पार्टी में शामिल लोगों ने अपने मन टीस निकालते हुए कहा कि भाजपा की न कोई नीति रह गई है और न ही नीयत साफ है‌। विधायक राजेंद्र राणा द्वारा लोगों की सच्ची सेवा की जा रही है। उनकी बिना भेदभाव के विकास करवाने की वचनबद्धता से प्रेरित होकर व कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व जनहितैषी नीतियों को देखते हुए वे सभी कांग्रेस में शामिल हुए हैं तथा पार्टी को और ज्यादा मजबूत किया जाएगा।