बिना लाइसेंस छोटा रिवाल्वर मिलने पर एक गिरफ्तार

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर पुलिस ने एक शिकायत के ऊपर सुरजीत सिंह सुपुत्र दूनी चंद गांव बराडी डाकघर सुलयाली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा उम्र 24 वर्ष के घर की तलाशी लेने पर एक बिना लाइसेंस छोटा रिवाल्वर जर्मनी निर्मित, जिसमें 6 गोलियां आती हैं, बरामद किया गया। पुलिस ने बिना लाइसेंस रिवाल्वर रखने के जुर्म में सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस थाना नूरपुर में मुकदमा नंबर 223/21 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ केे संयुक्त दल की आतंकी मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने देते हुए कहा कि आरोपी सुरजीत सिंह को नुरपुर की अदालत में आज पेश किया गया, जहां पुलिस को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है, पुलिस रिमांड में पता चलेगा कि आरोपी ने रिवाल्वर कहां से खरीदा, आरोपी नशे का आदि है। हिमाचल प्रदेश के सुलयाली मे स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक में आरोपी ने पैसे लेने के लिए वाउचर भरा था, लेकिन हस्ताक्षर न मिलने से बैंक बाबू ने मना कर दिया।

इतने में आरोपी ने रिवाल्वर तान दिया। बैंक में हलचल मच गई, फिर बैंक वालों ने पुलिस को सूचना दी, तब सदवां पुलिस चौकी के प्रभारी ने फरार आरोपी को बराड़ी के जंगल में रिवाल्वर सहित काबू कर लिया। आरोपी बैंक से उसी समय फरार हो गया था, जब उसने रिवाल्वर तान दिया था। उल्लेखनीय है कि इस बैंक में भी कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं है।