एक किलो 323 ग्राम चरस के एक गिरफ्तार, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। कुल्लू

जिला कुल्लू पुलिस लगातार चरस तस्करी शिकंजा कस रही है। कोरोना काल में जिला कुल्लू पुलिस ने लगातार चरस तस्करों को पकड़ा है। इसी के तहत सोमवार देर रात को भुंतर पुलिस ने एक व्यक्ति से एक किलो 323 ग्राम चरस बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान 40 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र परस राम निवासी मंडरा कटौला जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक भुंतर पुलिस लगातार गश्त पर थी। इसी दौरान तीखी नाला में गश्त के दौरान रात को एक व्यक्ति पैल लोट गांव से दोहरानाला की ओर आ रहा था।

पुलिस को देखकर व्यक्ति छिपने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने व्यक्ति को देखा और पकड़ लिया। शक के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली, तो इनके कब्जे से एक किलो 323 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कोरोना काल में लगातार पुलिस तस्करों पर निगाह बनाए हुए हैं। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है।

बीसीए का छात्र 59 ग्राम चरस सहित काबू
जोगेंद्रनगर पुलिस ने मंडी-पठानकोट हाई-वे पर नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार बीसीए के छात्र से 59 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस छाणगं के नजदीक वाहनों की तलाशी ले रही थी, तभी बाइक सवार 24 वर्षीय युवक सौरव 59 ग्राम चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है। थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि आरोपित लडाणा, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा का निवासी है। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।