123 ग्राम हेरोइन व नकदी सहित एक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। नूरपुर

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों अनुसार नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत आये दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे है, किंतु मोटे मुनाफे के चलते यह नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे। हालांकि अब पुलिस द्वारा नशा तस्करी करने वाले व्यक्ति को ही नही पूरे परिवार को ही हवालात भेजा जा रहा है फिर भी नशे के कारोबारी बाज नही आ रहे। इसी के चलते आरक्षी विनोद कुमार की टीम ने एक व्यक्ति को 123 ग्राम चिट्टा व 1 लाख 34 हजार रुपये सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस टीम जब तोकि टू मलोट सड़क पर रूटीन गस्त पर थी तो एक हौंडा सिटी कार नम्बर पीबी 10 एस वी 2982 को शक के आधार पर रोका गया तो तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 53 ग्राम हेरोइन व 1 लाख 34 हजार रुपये बरामद किए गए पकड़े गए। आरोपी की पहचान माइकल सपुत्र गोपी चंद वासी छन्नी बेली तह इन्दौरा जिला कांगड़ा के रूप में की गई है।

इसकी पुष्टि आईपीएस डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने करते हुए बताया कि आरोपी पर अधिनियम 21/61/85 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।