510 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम के द्वारा कुल्लू जिला के सैंज क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से 510 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में आरोपी से चरस के मुख्य स्त्रोत और सप्लाई करने वाले लोगों को लेकर भी गहन जांच अमल में लाई जाएगी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी।

इसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपी तिरथ राम पुत्र सोहन लाल गांव पातल डाकघर बजाहरा सब तहसील सैंज जिला कुल्लू जीप लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा था। वहीं, तलाशी के दौरान आरोपी की जीप से 510 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी की जीप और आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस टीम द्वारा जिला कुल्लू निवासी के कब्जे से 510 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-61-85 में मामला दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।