पपरोला में नाके के दौरान पकड़ी चरस, एक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

उप मंडल बैजनाथ के अंतर्गत पपरोला बाजार में थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में एक सफल अभियान में प्रतिबंधित पदार्थ चरस ओल्टो कार में गाड़ी नंबर एचपी 82 7969 पपरोला बाजार में पुलिस द्वारा नाका लगाया हुआ था। पुलिस को देखकर गाड़ी चालक घबरा गया जब सबके आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में ड्राइवर सीट के नीचे टेप में लिपटे हुए दो पैकेट बरामद हुए।

जिसकी जांच करने पर पाया गया कि उसमें 1 किलो 8 ग्राम चरस पाई गई। आरोपी रूप लाल पुत्र अटकू राम, निवासी गांव बुलंग, पोस्ट ऑफिस सुधार, तहसील पत्र जिला मंडी के रूप में पहचान हुई है। वहीं व्यक्ति की उम्र 46 वर्ष बताई जा रही है एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर नंबर 69/2024 थाना बैजनाथ में दर्ज कर लिया गया है।

संवाददाताः सुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें