संयुक्त कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए आया एक-एक करोड़ : बिक्रम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्मित तीन नई पंचायतों नारी, अप्पर भलवाल एवं दोदू राजपूतां के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा इन नई पंचायतों में अगले 5 वर्षों में कम से कम 50 लाख रुपए प्रति पंचायत लगाया जाएगा और इसके अलावा भी यदि कोई कमी रह जाएगी तो वह पैसा हम लगाएंगे। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अप्पर भलवाल और नारी में जनता से संवाद स्थापित करते हुए उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित है। इस हेतु सरकार द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की चिंता करते हुए कईं योजनाएं चलाई गई हैं, जिनसे प्रदेश के लाखों लोग किसी न किसी रूप में लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वह घरों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु जागरूक करें और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में कोई भी सडक़ ऐसी नहीं है जिसके निर्माण या सुधारिकरण कार्य आज नहीं चल रहा। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज उन क्षेत्रों में भी सडक़ें बनाई जा रही हैं, जहां पीढिय़ां सडक़ की प्रतीक्षा में गुजर गईं। उन्होंने कहा कि नंगल चौक से जम्बल तक सडक़ के निर्माण के लिए 85 लाख के टेंडर हो गए हैं और कईं स्थानों पर कार्य भी शुरु हो चुका है। इसके अतिरिक्त 70 लाख की लागत से बठरा से लग सडक़ का काम चला रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि उनके क्षेत्र में लोगों को कईं वर्षों तक सडक़े तक नसीब नहीं हुई और आज गांव-गांव तक बिना किसी भेदभाव के सडक़ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह विकास पर राजनीति नहीं करते, उन्हें जसवां परागपुर की जनता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए भेजा है और उनका ध्यान पूर्णत: इसी बात पर है कि क्षेत्र को कैसे विकसित किया जाए। बिक्रम ठाकुर ने इसके बाद बरनाली से अप्पर नारी वाया लोअर नारी सडक़ के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि 90 लाख की लागत से इस सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसमें से 41 लाख के टेंडर कर दिए गए हैं और निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त डाडा और रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए एक-एक करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुका है और उसका कार्य भी जल्द आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटला में लगभग 4.5 करोड़ की लागत से वेटरिनरी पॉलीक्लीनिक बनने की स्वीकृति मिल चुकी है और आदर्श आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कालेज, फार्मेसी कॉलेज, रक्कड़ कालेज जैसे कईं प्रमुख संस्थानों के निर्माण का कार्य आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है। उद्योग मंत्री ने कृषि बिल पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय का जनता ने आज तक विरोध नहीं किया, क्योंकि उनका कोई भी निर्णय आज तक ऐसा नहीं रहा जिससे जनता का अहित हो। उन्होंने कहा कि कृषि बिल देश के किसानों की प्रगति और उन्नती की राह प्रशस्त करेगा और उन्हें बिचोलियों से स्वतंत्रता दिलाएगा। उद्योग मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों और असहायों की सरकार है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति चाहे किसी भी दल या जाति का हो उसकी सहायता हर हाल में करनी चाहिए। इसलिए क्षेत्र में हर जरूरतमंद व्यक्ति को उनके तक पहुंचाने का कार्य समाज के जागरुक नागरिक करें। जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकारी सहायता से वंचित न रहे। इस अवसर पर बिक्रम ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म का मौके पर ही निपटारा किया और शेष से समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।