कैंटर और टिप्पर के बीच भीषण भिड़ंत से एक की गई जान

उज्जवल हिमाचल। अंब

मुबारिकपुर से दौलतपुर रोड पर कैंटर और टिप्पर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रूप घायल टिप्पर चालक की पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय रास्‍ते में ही मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ 42 वर्षीय टिप्पर चालक पवन कुमार उर्फ कालू पुत्र कश्मीर सिंह अलोह का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों के बीच इतनी जोरदार टक्‍कर हुई कि कैंटर की टक्कर लगने के बाद टिप्पर की बाडी चेस्सी से अलग हो गई और टिप्पर में केबिन में बुरी तरह फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया न जा सका। हादसे के बाद आरोपित कैंटर चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया।

थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके का निरिक्षण करने के बाद हादसे में मौत का शिकार हुए चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और आरोपित कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब सवा चार बजे पवन कुमार टिप्पर लेकर मुबारिकपुर की तरफ से दौलतपुर की और जा रहा था। इस दौरान मुबारिकपुर से थोड़ा आगे ही पहुंचा था, तो दौलतपुर की तरफ से आ रहे कैंटर चालक ने गलत दिशा में आकर टिप्पर को टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर लगने के बाद टिप्पर की बॉडी व चेस्सी अलग हो गई और टिप्पर के केबिन में दबकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद ऊना से पीजीआइ चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। डीएसपी अंब इल्मा अफरोज का कहना है कि पुलिस ने आरोपित कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।