बद्दी में 22 अक्तूबर से 14 नवंबर तक रहेगी वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था

सुरेंद्र सिंह सोनी। बीबीएन
साई रोड बद्दी पर बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण लग रहे जाम को लेकर पुलिस प्रशासन की नींद टूट ही गई है। त्यौहारों के सीजन में साई रोड बद्दी पर जाम लगने के कारण लोगों की दीवाली फीकी नजर आ रही थी तथा लोग इस समस्या का समाधान चाहते थे। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रण में करने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए जिला पुलिस को वन-वे का कठोर निर्णय लेना पड़ा। नए निर्णय अनुसार साई रोड बद्दी में भारी वाहनों की आवाजाही एक तरफा रहेगी। इसमें औद्योगिक ईकाइयों में लगी बसें, ट्रक व धीमी गति से चलने वाले वाहन शामिल हैं। यह वाहन बाईपास चौक से वाया रोटरी चौक होते हुए वर्धमान चौक तक जाएंगे तथा भुड बैरियर से मोरपिन रोड भटोलीकलां होते हुए सिक्का होटल से आवाजाही रहेगी। ट्रेक्टर, ट्रक जेसीबी व धीमी गति से चलने वाले वाहनों की आवाजाही साई बद्दीरोड पर सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक और शाम साढे चार बजे से साढ़े आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेगी तथा शेष समय एक तरफा आवाजाही का पालन करना होगा। जो ट्रक वाया दावत चौक से औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आते हैं उन्हें साई रोड बद्दीपर सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक तथा शाम साढे चार बजे से साढ़े आठ बजे तक जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें साई रोड बद्दी वापस आने के स्थान पर वाया गैस प्लांट सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आने वाले माल वाहक वाहन साई रोड बद्दी की तरफ आने के स्थान पर गैस प्लांट से ही बाहर निकलेंगे। सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक गांधी चौक नगर पालिका बद्दी से रोटरी चौक बद्दी तक रूट बस और स्कूल बस के अलावा सभी भारी वाहनों जिसमें औद्योगिक ईकाइयों में लगी बसें, ट्रक व धीमी गति से चलने वाले वाहन शामिल हैं को आने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त आपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। यह आदेश 22 अक्तूबर से 14 नवंबर तक लागू रहेंगे। इसकी पुष्टि ट्रैफिक इंचार्ज बद्दी रमेश कुमार ने की है