गांधी जयंती पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

पूरे विश्वभर में आज मनाए जा रही गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर एंजेल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौगान के बच्चों ने महात्मा गांधी को याद किया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रतिज्ञा ली। स्कूल की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया कि हमारे देश के लिए बड़े गर्व की बात है। यूएन जनरल असेंबली में 15 जुलाई, 2007 में 2 अक्तूबर महात्मा गांधी के जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हिंसा के बिलकुल खिलाफ थे और उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई को अहिंसा के पथ पर चलकर जीता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता भी कहा जाता है।

गांधी जयंती के पावन अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को गांधीजी की वेशभूषा में सजने की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने आगे बताया कि बड़े बच्चों के लिए गांधी हमारे राष्ट्रपिता के शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें पूनम शर्मा कक्षा आठवीं प्रथम स्थान, पार्थ सैनी कक्षा छठी दूसरे स्थान और आदित्य ठाकुर कक्षा सातवीं तीसरे स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कनिका यूकेजी-ए प्रथम और कर्तव्य यूकेजी-बी दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा स्कूल खुलने के बाद इन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।