मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर शरण कॉलेज में आनलाइन प्रतियोगिता, बेटियों ने मां संग शेयर की सेल्फी

उज्जवल हिमाचल। मटौर

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकुड़ी ( कांगड़ा ) में मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गईं। जिसमें डीएलएड और बीएड की छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। कहते हैं कुछ करने का जज्बा अगर दिल में हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी रास्ता नहीं रोक सकती, यही कहावत शरण कॉलेज की छात्राओं पर खरी उतरती है, उन्होंने करोना कफ्र्यू का पालन करते हुए घर पर रहकर ही ऑनलाइन कविता पाठ,गीत प्रतियोगिता तथा कार्ड मेकिंग में अपनी भागीदारी दी और प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने ऑनलाइन मां के लिए कविता बोलकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही अपनी मां के साथ फोटो भी शेयर की ।

गीत प्रतियोगिता में डीएलएड प्रथम वर्ष की साक्षी कुमारी प्रथम ,सविता द्वितीय तथा सुरेखा तृतीय रही। कविता-पाठ में डीएलएड प्रथम वर्ष की अनमोल प्रथम, हिमांशु ठाकुर द्वितीय तथा महिमा चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया । कार्ड मेकिंग में डीएलएड प्रथम की अनमोल प्रथम, बिंदिया द्वितीय तथा आँचल और मानसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। डीएलएड द्वितीय वर्ष से गीत प्रतियोगिता में अमृता प्रथम ,नज्म द्वितीय और शिवा तृतीय रही।कार्ड मेकिंग में डीएलएड द्वितीय से हिना प्रथम ,जयललिता द्वितीय और ममता ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता पाठ में डीएलएड द्वितीय से आंचल प्रथम ,आयुषी द्वितीय और शिवानी तृतीय रही ।

बीएड द्वितीय वर्ष से कविता पाठ में अलीशा और पूजा प्रथम ,शैलजा और अनुपमा द्वितीय और अक्षिता और शिखा तृतीय रही। गीत प्रतियोगिता बीएड द्वितीय से सोनिका ,अलीशा प्रथम ,शिवांगी द्वितीय और शिखा और पूजा तृतीय स्थान पर रही । कार्ड मेकिंग बीएड द्वितीय से शिवानी प्रथम ,नेहा द्वितीय अंजलि और नेहा राणा ने तृतीय स्थान हासिल किया। बीएड प्रथम वर्ष से गीत प्रतियोगिता में आरती डोगरा प्रथम ,सेरिंग और सोनम द्वितीय और आंचल ने तृतीय स्थान हासिल किया ।कविता-पाठ में बीएड प्रथम से भारती ने प्रथम ,मनप्रीत ने द्वितीय और मनीषा ने तृतीय स्थान हासिल किया ।कॉलेज प्राचार्या डॉ सुमन शर्मा ने छात्राओं के कार्य को काफी सराहा तथा मातृत्व दिवस के महत्व को समझाया ।उन्होंने सभी से मौजूदा हालात में सभी नियमों का पालन करते हुए उनसे घर पर रहने की अपील की ।साथ ही आगे के लिए भी घर रहकर ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।