सम्मेलन के लिए 1200 बच्चों ने करवाया ऑनलाइन पंजीकरण

एसके शर्मा। हमीरपुर

बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए जिले में 1200 से अधिक बच्चों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इच्छुक बच्चे इस तिथि तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

कोरोना वायरस के कारण इस बार बाल विज्ञान सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बच्चे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। पूर्व में बाल विज्ञान सम्मेलन में हजारों बच्चे भाग लेते थे। कोरोना वायरस के कारण भी बच्चों में बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने की रुचि कम नहीं हुई।

हजार से ऊपर बच्चों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया। इस बार बाल विज्ञान सम्मेलन में मॉडल प्रतियोगिता और स्किट प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाएगा। महज 4 प्रकार की गतिविधियों प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मैथमेटिक्स ओलंपियाड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और साइंस एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा।

अर्बन और रुरल वर्ग में भाग लेकर बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधी चंदेल ने कहा कि अभी तक 1200 बच्चों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दौर में भी बच्चे बाल विज्ञान सम्मेलन में काफी रुचि दिखा रहे हैं, जो बच्चे किन्हीं कारणवश पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं वे 30 सितंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं।