द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में हुआ ऑनलाइन स्पोकन टूटोरिअल प्रोजेक्ट का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में बीसीए के विद्यार्थियों के लिएफरवरी 2022 में ऑनलाइन स्पोकन टूटोरिअल प्रोजेक्ट (आई.आई.टी.बॉम्बे) का आयोजन किया गया l यह प्रोजेक्ट ऍम.एच्.आर.डी के अंतर्गत गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के सोजन्न्य से चलाया गया l

इस ऑनलाइन टेस्ट में 103 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 97 विद्यार्थी टेस्ट में उतीर्ण हुए l प्रोजेक्ट संचालक शरद वर्मा ने बताया कि हमारा संस्थान स्पोकन टूटोरिअल की मदद से न सिर्फ अपने छात्रों को ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की जानकारी दे रहे हैं, बल्कि अन्य संस्थानों के आसपास स्थित स्कूलों, कॉलेजों या आर्थिक रूप से कमजोर अन्य छात्रों को भी अपने स्तर से प्रशिक्षण दे रहे हैं।

बीसीए प्रथम वर्ष से अक्षित(प्रथम), अनिश(दूसरें), मिथिलेश(तीसरे), बीसीए दिवित्य्य वर्ष से आकाश(प्रथम), हरीश(दूसरें),रोजी(तीसरे), बीसीए त्रित्य्या से करण(प्रथम),ऋतिक(दूसरें), बिधान्शी(तीसरे) स्थान पर रहे l

कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स दे कर सम्मानित किया गया l विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जीएस पठानिया,कार्यकारिणी निर्देशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य डा.परवीन शर्मा,विभागाध्यक्ष बीसीए राजेश राणा एवं प्रोजेक्ट संचालक शरद वर्मा व् समस्त स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।