पंजाब में बुझा सुंदरनगर के इस परिवार का इकलौता चिराग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर शहर बीते कल देर शाम पंजाब के श्रीकिरतपुर साहिब के समीप गांव गरदला में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के कारण शोक में डूब गया। इस भयंकर कार दुर्घटना में पुराना बाजार निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार का ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं, किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा इस घटना का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और आग की तरह पूरे हिमाचल प्रदेश में फैल गया।

घटना का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने इस वायरल वीडियो के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के लोगों से इस वाहन और चालक युवक की शिनाख्त की अपील की गई। इस पर मृतक की पहचान स्वप्निल शर्मा(28) पुत्र अनिल शर्मा निवासी नजदीक संस्कृत कॉलेज डाकघर पुराना बाजार तहसील सुंंदरनगर के तौर पर हुई है। मृतक गुड़गांव में कार्यरत था और अपने घर सुंदरनगर वापिस लौट रहा था।

इसी दौरान मृतक श्रीकिरतपुर साहिब से पीछे भरतगढ़ के समीप गरदला में कार अनियंत्रित होकर टीपर से टकराने के कारण दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक की शादी 6 माह पहले दिसंबर में हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

क्या है मामला
हादसे की प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर वीरवार देर शाम गरदला गांव के समीप तेज रफ्तार कार की टिप्पर से टक्कर में कार चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। कार (एचपी- 31डी-3113) तेज रफ्तार में रोपड़ से श्रीकिरतपुर साहिब की तरफ जा रही थी। गरदले के समीप हाई-वे पर कार टिप्पर के पीछे टकरा गई।

हादसा में कार चालक युवक कार के अंदर ही फंस गया। घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से युवक को कार से बाहर निकाला, लेकिन उसी वक्त युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस चौकी भरतगढ़ के एएसआई केवल कृष्ण ने बताया कि लोगों की सहायता से युवक को सीएचसी भरतगढ़ में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बताया।