कैबिनेट: प्रदेश में खुलेंगे मंदिर, क्वारंटीन टाइम अब 10 दिन का

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में 10 सिंतबर से मंदिर गाइडलाइन के तहत खुल जाएंगे। भाषा, कला और संस्कृति विभाग इसके लिए एसओपी तैयार करेगा। यह फैसला प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। पिछले पांच महीनों के बाद इन्हें खोला जाएगा। इसके अलावा बाहर से आने वालों के लिए क्वारंटीन समय 14 से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है। टैक्स देने वालों को आटा, दाल, चावल मिलते रहेंगे। बैठक में 15 सितंबर तक राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए पंजीकरण जारी रहेगा। मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आयकर दाता एपीएल उपभोक्ताओं को गेहूं का आटा और चावल प्रदान करने का निर्णय लिया, जैसा कि उन्हें पहले एपीएल दरों पर प्रदान किया जा रहा था और उन्हें वास्तविक दरों पर शून्य सब्सिडी पर दाल, खाद्य तेल, नमक और चीनी प्रदान किया गया था। निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि शहरी प्रवासियों/गरीबों के लिए किफायती किराये के आवास समाधानों का एक स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर और हाउसिंग फॉर ऑल के समग्र उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भर भारत की दूरदर्शिता को संबोधित करने के लिए, राज्य मंत्रिमंडल ने आवास और शहरी मंत्रालय से अनुरोध करने का फैसला किया है।

नगरोटा बगवां में खुलेगी सब ट्रेजरी

कैबिनेट ने इस सब ट्रेजरी के प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन के साथ ही कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में सब ट्रेजरी खोलने की स्वीकृति दी। मंडी जिले के तहसील थुनाग के बागचांघी में उप तहसील खोलने की अपनी सहमति दी है जिसमें विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों का सृजन किया गया। नई बनाई गई उप तहसील में छह पटवार सर्कल होंगे। शावा, कल्हनी, कालीपार, शिलाबिगी और जनेशला। मंत्रिमंडल ने क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मंडी जिले की तहसील थुनाग के तहत पटवार सर्किल जैनशाला खोलने के लिए भी अपनी मंजूरी दे दी।

पंचायती राज विभाग में भरे जाएंगे दस पद

कैबिनेट में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 10 पदों को भरने का निर्णय लिया है। लोगों की सुविधा के लिए जिला शिमला पूर्व (छोटा शिमला) से ग्राम पंचायत कोट को शिमला पूर्व (छोटा शिमला) से जिला शिमला में पुलिस स्टेशन पश्चिम (बालूगंज) में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की।