अनाप-शनाप बयानबाज़ी करके जनता को गुमराह कर रहे विपक्षी : विनाेद ठाकुर

एसके शर्मा। हमीरपुर

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 केयर फण्ड को वेबसाइट पर सबके सामने ला कर उसे सार्वजानिक किया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 केअर फंड को पब्लिक डोमेन में ला कर अनूठी मिसाल पेश की है तथा मुख्यमंत्री की ईमानदार छवि के अनुरूप ही काम करके साबित कर दिया है।

जयराम सरकार एक ईमानदार सरकार है, जिसमें कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है और लोगों द्वारा दिए गए पैसे का पूरा हिसाब प्रदेश की जनता को दिया जाता है। ऐसा पहली बार हुआ है। इस पहल के लिए भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करती है और उन्हें बधाई देती है। कोविड-19 केअर फंड को पब्लिक डोमेन में लाने से विपक्ष की बोलती बंद हो गई है और यह विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा है। विनोद ठाकुर ने कहा है कि वास्तव में विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही कोई दिशा।

अतः दिशा हीन व मुद्दा विहीन विपक्ष केवल जनता में भ्रम पैदा करने के लिए अनाप-शनाप बयानबाज़ी करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, जिसमें की वो कामयाब नहीं होंगे। प्रदेश की जनता समझदार है और कांग्रेस को समय-समय पर सबक सिखाती आई है, चाहे वो पिछले विधानसभा चुनाव हो या लोक सभा चुनाव या फिर विधानसभा के उप चुनाव हो। कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम छोड़ कर कोरोना काल में जनता की सेवा करे और प्रदेश की जनता को बरगलाने की कोशिश न करे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी छवि के अनुरूप ही कार्य किए हैं और जब से सत्ता संभाली है, तभी से अनथक प्रयास करते हुए प्रदेश में विकास किया है और प्रदेश को देश के अंदर नई पहचान दिलाई है। हाल ही में हुए सुर्वे में हिमाचल को अग्रणी राज्य की श्रेणी में लाने के लिए भी मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है। विनोद ठाकुर ने कहा है कि हम पूछना कांग्रेस जो आज तक मुख्यमंत्री कोविड केअर का हिसाब मांगने में लगी थी।

आज वो अपने नेताओं से भी हिसाब मांगे जिन्होंने की स्कूटर पर दिल्ली के लिए सेब ढोये और जब मुख्यमंत्री के कार्यालय से पैसे से भरे सूटकेस गुम हो जाया करते थे। कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री से कोविड केअर का हिसाब मांगना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में होती तो गोलमाल जरूर होता।

विनोद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता को पूरा भरोसा है कि उनके द्वारा दिया गया एक एक पैसा ईमानदार मुख्यमंत्री को दिया जा रहा है, जिसका की ईमानदारी से इस्तेमाल होगा और प्रदेश की जनता ने दिल खोल कर मुख्यमंत्री कोविड फंड में पैसा दिया, परंतु बहुत दुःख की बात है कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने इस संकट की घड़ी में न ही तो मुख्यमंत्री कोविड केअर में दान दिया और न ही जनता की सेवा की बस केवल तथ्यहीन बयानबाज़ी करती रही और झूठ बोलती रही।