देवभूमि फि़ल्म एंटरटेनमेंट बैनर देगा हिमाचली कलाकारों को मौका

शार्ट फिल्म के लिए चाहिए कलाकार, यहां करें आवेदन

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। देवभूमि फि़ल्म एंटरटेनमेंट बैनर (Western Indian Films and Television Producers Association से मान्यता प्राप्त ) सरकाघाट जल्द ही यू ट्यूब पर एक शार्ट फि़ल्म रिलीज करेगा, जिसका शीर्षक तय हो चुका है। अभी इसकी स्क्रिप्ट पूरी हुई है। जल्द ही ही शूटिंग शुरू की जाएगी। कहानी को लिखा है दिनेश भारद्वाज ने और इसका निर्देशन भी दिनेश भारद्वाज करने वाले हैं। दिनेश भारद्वाज मुंबई में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं और पहली बार मुख्य निर्देशक के रूप में काम करने बाले हैं। फि़ल्म के निर्माता बालम कौंडल हैं जो देवभूमि फि़ल्म एंटरटेनमेंट बैनर के संस्थापक हैं और पहले भी कई हिमाचली शार्ट फिल्मे बना चुके हैं। इसके अलावा वह हिमाचली फिल्मो में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।

इस शार्ट फि़ल्म की कहानी समाजिक विषय के ऊपर है। आज भी लोगों के मन में लड़कियों के प्रति कुछ गलत अवधारणा है उसको बदलने का काम कर रही है ।

इसमें कलाकारों की जरूरत है

लडक़ी उम्र (18-25) मुख्य भूमिका 1
पुरुष (उम्र 40-45) मुख्य भूमिका 2
लडक़ा (उम्र 18-35) 4
पुरुष (25-45) 4

इच्छुक कलाकार अपनी प्रोफाइल वीडियो पूरी फ़ोटो दिनेश भारद्वाज (निर्देशक) 7355009646 या बालम कौंडल (निर्माता) 9418056829 के व्हाट्सएप नंबर अपने नाम उम्र के साथ भेज सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को कॉल कर के बुलाया जाएगा।