जिला परिषद के विकास कार्यों को टैंडर के माध्यम से करवाने का किया विरोध

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी बरोटिवाला नालागढ़ प्रधान एसोसिएशन ने जिला परिषद के विकास कार्यों को कराने के लिए टैंडर लगने की प्रक्रिया का विरोध किया है। अगर जिला परिषद के कार्य पहले की तर्ज पर पंचायतों को नहीं दिए, तो एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुखयमंत्री से मिलेगा। इस बारे में एसोसिएशन ने बीडीओ को ज्ञापन भी प्रेषित किया। नालागढ़ में आयोजित अपात बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष पुनीत कौशल ने कहा कि पंचायत के एक डेवेलेपमेंट एजेंसी है। पंचायतों में होने वाली सभी विकास कार्य पंचायत ही करती है।

  • पंचायत के विकास कार्यों को टेंडर प्रक्रिया में ना लिए जाने पर एसोसिएशन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
  • पंचायत के माध्यम से विकास कार्य न होने पर सीए से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

यह भी देखें : श्री नैना देवी शक्ति पीठ में ठंड का प्रकोप जारी, ठंड के कारण दुकानदार व स्थानीय लोग बेहाल…

इससे पंचायत के लोगों को रोजगार मिलता है और पंचायत बिना किसी कमीशन के विकास कार्यों को पूरा करती है। पंचायत बीडीसी, एमएलए, एमपी फंड के तहत होने वाले विकास कार्य कराती है, लेकिन पहली बार जिला परिषद के सदस्य जिप फंड से होने वाले विकास कार्यों के लिए टैंडर लगाने की बात कर रहे है, जबकि पंचायत पहले ही पंचायतों में होने वाले विकास कार्य कराती आ रही है। पुनीत कौशल ने कहा कि इससे एक तो पंचायतों में ठेकेदार के माध्यम से काम होगा, जिसमें वह अपनी 20 फीसदी कमीशन रखेगा।

दूसरे पंचायत के लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा, जो सरकार के नियमों के खिलाफ है। बाद में एसोसिएशन ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। बीडीओ ओमपाल डोगरा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनका मांग को उच्च अधिकारियों के माध्यम से सीएम के ध्यानार्थ भेज दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में पंजेहरा पंचायत से राजेंद्र कुमार, भाटिया से नसीब चौधरी, भिंयूखरी से राज कुमार, किशनपुरा से सुरजन सैणी, माजरा से बलविंद्र कौर, बेरछा से बलविंद्र कौर, सनेड ने रचना देवी, रेडू से राज कुमार, छियाछी से कांता देवी, मानपुरा से नाम देव, नवांग्राम से सोमनाथ सहित दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।