राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में लोक साहित्य परिचर्चा का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में वीरवार को हिंदी विभाग द्वारा लोकसाहित्य  पर लोक साहित्य परिचर्चा का आयोजन करवाया गया। जिसके मुख्य वक्ता लोकसाहित्य के पुरोधा डॉ. गौत्तम शर्मा व्यथित रहे। डॉ. व्यथित ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी संस्कृति को जानना चाहिए उसमें जीना चाहिए क्योंकि जो मजा, जो खुशी अपनी संस्कृति में जीने का है वह ओढ़ी हुई संस्कृति में नहीं।

यह भी पढ़ेंः आर्य कॉलेज में “वो दिन” कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

इस परिचर्चा में महाविद्यालय प्राचार्या मीनाक्षी दत्ता, डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. सचुन कुमार, प्रो. मनजिंदर कौर, प्रो. आशा शर्मा एवं हिंदी विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदत्त कार्य कांगड़ा जनपद के लोकगीतों की एक फ़ाइल महाविद्यालय पुस्तकालय को भेंट की गई। इस फ़ाइल में विद्यार्थियों द्वारा लगभग 70 लोकगीतों का संग्रह करवाया गया है।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें