निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने के हेतु विशेष शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। ऊना

जिला कल्याण अधिकारी ऊना, चमन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण विभाग के सौजन्य से दिव्यांग जनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने हेतु कांगड़ा के यात्री निवास में दो दिवसीय 8 व 9 दिसंबर को विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इन शिविर में दिव्यांग जनों को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर अथवा जयपुर फुट द्वारा कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ऊना जिला से संबंधित दिव्यांग जो कृत्रिम अंग अर्थात हाथ, बाजू या टांग लगवाना चाहते हैं वह 8 व 9 दिसंबर को प्रातः 9 बजे कांगड़ा के यात्री निवास में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। चमन लाल शर्मा ने बताया कि यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए तहसील ऊना में संबंधित दिव्यांगजन मोबाइल नंबर 82198-32378 तहसील हरोली मोबाइल नंबर 89889-17472 तहसील बंगाणा मोबाइल नंबर 98165-90130 तहसील अम्ब मोबाइल नंबर 70180-13581 पर संपर्क कर सकते हैं।