ग्राम पंचायत खाेली में रक्तदान शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विकास खंड कांगड़ा के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत खोली में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन पंचायत में किया गया। उन्हाेंने बताया कि इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लगभग 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया। प्रधान केवल चौधरी ने कहा कि यह रक्तदान शिविर 15 अगस्त को सुनिश्चित किया गया था, मगर किसी कारण बस 15 अगस्त को शिविर का आयोजन नहीं हो पाया।

रक्तदान शिविर का आयोजन आज (रविवार) को किया गया। प्रधान केवल चौधरी ने कहा कि हमारे युवा अपना खून देकर आजादी मनाते हैं। प्रधान ने सभी रक्तदानियों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से आई हुई डॉक्टर की टीम का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ विकास, अनुराधा, रिंकू, विनय, जीवन पवन, दीप कुमार, राकेश, विशाल, निशू, साहिल, विजय, सुशील, शशि, टिंकू, मुनीष, कुलदीप, सुभाष, विजय तथा सहयाेगी देवराज नाग, श्रीचंद, आनुप चांगरा, शेखू, सुमना व सर्वजीत इत्यादि ने भाग लिया।