डूबते पर्यटन कारोबार को लेकर एकजुट हुए होटल कारोबारी

पर्यटन कारोबरियों ने एसोसिएशन को दिया मदद कोष बनाने का सुझाव

उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू

बैंकों से भारी भरकम ऋण लेकर होटल बनाने वाले पर्यटन कारोबारियों की दिक्कत बढ़ती जा रही है। 2020 कि भांति 2021 में भी उनका कारोबार चौपट होता जा रहा है तथा उनके हाथ खड़े हो गए हैं। डूबते पर्यटन कारोबार की नैया पार लगाने को कुछ एक पर्यटन कारोबारियों ने होटल एसोसिएशन के समक्ष एक मदद कोष बनाने का सुझाव रखा है। हालांकि पर्यटन कारोबार न चलने से सभी परेशान हैं लेकिन जिन लोगों ने ऋण लेकर होटल बनाए हैं वो अधिक निराश व हताश हैं।

होटल संचालक गौतम ठाकुर व वेद राम ठाकुर ने एसोसिएशन को सुझाव दिया कि ऐसे कोष का गठन किया जाए जो डूबते पर्यटन कारोबारियों की मदद कर सके। उन्होंने इसकी शुरुआत स्वयं से शुरु करने की बात एसोसिएशन को कही। गौतम ठाकुर का कहना है कि दिक्कत का सभी सामना कर रहे हैं लेकिन ऋण लेने वालों की दिक्कत अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार से भी मदद की उम्मीद है लेकिन सभी पर्यटन कारोबारी भी अपनी ओर से थोड़ी थोड़ी मदद करता है तो राहत कोष का गठन हो सकता है। होम स्टे के एसोसिएशन वेद राम ठाकुर ने कहा कि ऐसा कर हम डूबते पर्यटन कारोबारी की मदद कर सकते हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि उनके पास यह सुझाव आया है जिसकी उन्होंने सराहना की है। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन कारोबारियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। सभी की सहमति हुई तो एसोसिएशन जल्द ही राहत कोष बनाएगी।