आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर करने का फरमान जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण

नीरज शर्मा । नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन का सम्मेलन हुआ, जिसमें एचपीएसईबीएल इंप्लाइज यूनियन के मुख्य संगठन सचिव मनोज सुद उप प्रधान सुनीता देवी सलाहकार समिति के सदस्य अशोक कुमार, पालमपुर इकाई के प्रधान कुलदीप नगरोटा यूनिट के प्रधान विजय कुमार, सचिव कपिल कुमार व आउटसोर्स यूनिट के मंडल स्तर के चुनाव भी हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एचपीएसईबीएल सुनीता ने कहा कि आज बिजली बोर्ड के कार्यालय व फील्ड के कार्यों का संचालन करने में आउटसोर्स कर्मचारियों का अहम रोल है। बिजली बोर्ड के अंदरआउट सोर्स कर्मचारी कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अपने जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से को बोर्ड के कार्य को सुचारू रूप से चलाने में लगाए हैं, लेकिन बिजली बोर्ड लिमिटेड द्वारा 1244 आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर करने का फरमान जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यूनियन द्वारा बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष इस मुद्दे को उठाने पर आउटसोर्स कर्मचारियों को उनकी सेवाएं जारी रखने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी प्रबंधन वर्ग ने इन कर्मचारियों को बाहर करने का फरमान जारी कर दिया है। मुख्य संगठन सचिव मनोज सूद ने इस अवसर पर कहा कि इस फैसले का एचपीएसईबीएल इंप्लाइज यूनियन कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की विशाल रैली कुमार हाउस शिमला में 30 मार्च को होने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता एचपीएसईबीएल के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाडा करेंगे। जिसमें महामंत्री हीरा लाल वर्मा यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर कांगड़ा सर्किल इकाई का गठन भी किया गया, जिसमें प्रधान पद के लिए यशु कुमार सचिव पद के लिए पुनीत कुमार वरिष्ठ उप प्रधान महिला) स्वाति शर्मा व कीर्ति निश्चल उपाध्यक्ष अमित कुमार, राकेश कुमार, रजत शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मुख्य संगठन सचिव नरेश कुमार प्रेस सचिव नितिन कुमार को आउट सोर्स कर्मचारी यूनियन की जिम्मेदारी सौंपी गई।